Kangra: बैजनाथ मंदिर में प्रशासन ने लगाई पीतल की जलहरी, श्रद्धालु कर पाएंगे जलाभिषेक

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 09:06 PM (IST)

बैजनाथ: प्रसिद्ध शिव मंदिर बैजनाथ में इस बार के श्रावण मास में श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पाएंगे। हालांकि मंदिर के गर्भ गृह में जाने की किसी को भी इजाजत नहीं दी जाएगी। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के अंदर खुली जगह पर एक अस्थायी जलहरी लगाई है, जिसे पीतल की पाइप द्वारा शिवलिंग स्थल तक जोड़ा गया है। प्रत्येक श्रद्धालु जल को जैसे ही जलहरी में डालेगा तो वह जल सीधा शिवलिंग पर चढ़ाया जा सकेगा।

एसडीएम संकल्प गौतम और तहसीलदार रमन ठाकुर ने कहा कि हाल ही में विधायक किशोरी लाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संभावित व्यवस्थाओं की रूपरेखा तैयार की गई थी, जिसके अंतर्गत बुजुर्गों तथा दिव्यांगजनों को मंदिर में दर्शनों के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। विधायक किशोरी लाल ने श्रद्धालुओं का आह्वान किया है कि वे मंदिर के सुचारू व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

मंदिर प्रांगण में लगाए जर्मन हैंगर
संभावित मौसम की खराबी को देखते हुए मंदिर प्रांगण में जर्मन हैंगर लगाए गए हैं तथा मैट भी बिछाई गई है। भीड़ नियंत्रित रखने के लिए व्यापक पुलिस बल, स्वयंसेवी तथा एनसीसी कैडेट्स की सहायता ली जाएगी। प्रसाद वितरण के लिए अलग से काऊंटर लगाए गए हैं तथा लंगर के लिए प्राथमिक विद्यालय में व्यवस्था की गई है। हालांकि रोजाना चलने वाला लंगर पूर्ववत चलता रहेगा।

नियमों का पालन करें लोग
खीरगंगा घाट में महिलाओं तथा पुरुषों के लिए स्नानागार की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। स्थानीय लोगों से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करें और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को वरीयता से दर्शन करने दें।

सफाई का विशेष ख्याल रखें
उधर नगर पंचायत के कार्यकारी अधिकारी चमन कपूर ने मेला स्थल के दुकानदारों का आह्वान किया है कि वे सफाई का विशेष ख्याल रखें। हालांकि नगर पंचायत द्वारा पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मियों की तैनाती भी की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News