गरीबों व असहाय लोगों की निस्वार्थ सेवा कर रहा बैहल का फौजी ग्रुप

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 11:24 AM (IST)

स्वारघाट (पवन ठाकुर) : सरहद पर देश की रक्षा करने के साथ ही बैहल का फौजी ग्रुप जरूरतमंद व असहाय लोगों की सेवा करके उनकी गरीबी से लड़ाई लड़ने में भी अपना योगदान दे रहा है। जी, हां बॉर्डर पर सैनिक देश की रक्षा तो कर ही रहे हैं तो वहीं विकास खण्ड स्वारघाट के चंगर इलाके का बैहल फौजी ग्रुप गरीब लोगों की सेवा में भी निस्वार्थ भाव से लगा हुआ है। चंगर इलाके की बैहल व कौडावाली दोनों पंचायतों के करीब 50 सैनिकों द्वारा बनाए गए इस ग्रुप द्वारा बुधवार को 8 विधवा महिलाओं को राशन किट वितरित की गई। इस हर किट में करीब 3 हजार रु की खाद्य सामग्री कीमत की लगभग सभी प्रकार की चीजें महिलाओं को उपलब्ध करवाई गई।

इससे पहले भी इस बैहल फौजी ग्रुप द्वारा पंचायत के ही एक व्यक्ति जिसकी हादसे में टांग कट गई थी को सिलाई का सारा सामान  देकर परिवार के जीवनयापन को एक नई दिशा दी गई तो इसके साथ ही इसी फौजी ग्रुप ने लॉकडाउन में मंदी की मार झेल रहे स्थानीय चप्पल उद्योग के मालिक जो कि लोन बनाने के चक्कर में फेसबुक पर करीब 20 हजार रुपये लुटवा चुका था, को भी 12000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। बैहल के इस फौजी ग्रुप द्वारा गरीब लोगों की जा रही इस सेवा की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है। आपको बता दें कि यह कोई सेवानिवृत्त फौजी ग्रुप नहीं है अपितु यह उन सैनिकों द्वारा बनाया गया वह ग्रुप है जिन्होंने बार्डर पर दुश्मनों से लोहा लेने के साथ साथ गरीबों की लड़ाई लड़ना भी अपना एक उद्देश्य बना रखा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News