बाजार में सरेआम भिड़े 2 गुट, जमकर किया हंगामा

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 10:14 PM (IST)

बड़सर : बड़सर उपमंडल के भीड़ भरे मैहरे बाजार में साल के अंतिम दिन 2 गुटों में जमकर हंगामा हुआ तथा बीच सड़क पर युवा आपस में सरेआम भिड़े। हालांकि इस मारपीट में 3 युवक घायल भी हुए हैं लेकिन सरेआम बीच सड़क हुई इस भिड़ंत को लेकर बड़सर पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार मैहरे बाजार में सोमवार दोपहर बाद 3.15 बजे युवक पी.एन.बी. के बाहर एकत्रित हुए तथा इसके  बाद 2 गुटों में जमकर हंगामा हुआ। आपसी भिड़ंत में लात-घूंसों से युवकों द्वारा एक-दूसरे की पिटाई की गई। इस झगड़े के कारणों का पता नहीं चल पाया है लेकिन माना जा रहा है कि युवाओं की पुरानी आपसी रंजिश है। झगड़े के बाद युवा मौके से फरार हो गए। ये युवक बड़सर कालेज के छात्र बताए जा रहे हैं। ऊना-भोटा हाईवे पर बीच सड़क मैहरे बाजार में घटित इस घटना से आम राहगीर काफी खौफजदा हो गए। युवाओं की यह आपसी भिड़ंत काफी देर तक चलती रही लेकिन पुलिस तक मामला नहीं पहुंचा।

पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी : डी.एस.पी.

काबिलेगौर है कि मैहरे बाजार में ट्रैफिक पुलिस कर्मी की तैनाती होती है लेकिन इस भिड़ंत में पुलिस की गैर-मौजूदगी रही। इसके बारे में डी.एस.पी. बड़सर जसवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी ने भी इस झगड़े की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। उन्होंने कहा कि बाजार में पुलिस की गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि किस प्रकार के झगड़ों पर रोक लग सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News