डाक विभाग की राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 22 फरवरी से शुरु

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 10:58 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में लगभग एक साल के बाद डाक विभाग की राष्ट्रीय स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 22 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए डाक विभाग द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश डाक परिमंडल का प्रतिनिधित्व करने वाले 9 खिलाडिय़ों का चयन भी कर लिया गया है। धर्मशाला मंडल के अधीक्षक डाकघर एस.पी. शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान भीड़-भाड़ को रोकने के लिए तथा आम जनमानस को भी लाइव मैचों को लुत्फ उपलब्ध करवाने के लिए पूरी प्रतियोगिता का प्रसारण डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। विभाग ने वेबसाइट का निर्माण भी कर लिया है। पूरे भारतवर्ष के लगभग 23 परिमंडलों से 190 से अधिक खिलाड़ी धर्मशाला में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे हैं।

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का होगा पालन

एस.पी. शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के दौरान होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए विभाग द्वारा सभी जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं। सभी परिमंडलों से आने वाले खिलाडिय़ों तथा उनके प्रतिनिधियों के कोरोना टेस्ट तथा उनके आगमन व प्रतियोगिता के दौरान थर्मल स्क्रीनिंग का भी प्रावधान है। गेट व सेनीटाइजर की व्यवस्था तथा सभी खिलाड़ियों व सदस्यों के लिए मास्क का इस्तेमाल करना अनिवार्य होगा। केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News