Solan: बिहार के युवकों का कारनामा, पैट्रोल छिड़ककर झुग्गियाें में लगाई आग

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 09:31 PM (IST)

बद्दी (ठाकुर): औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के मोरपेन रोड पर मंगलवार देर रात रत्ता नदी किनारे अक्कांवाली में करीब एक दर्जन झुग्गियां आग की भेंट चढ़ गईं। आरोप है कि कुछ युवकों ने इन झुग्गियों में आग लगाई थी। इसमें एक युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। बता दें कि मंगलवार देर रात्रि यह हादसा हुआ था। मौके पर लीडिंग फायरमैन पवन कुमार की टीम ने आग पर काबू पाया। आग से 2 बच्चियां बुरी तरह से झुलस गई हैं जबकि एक व्यक्ति भी जख्मी हुआ।

घायलों को नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टर ने दोनों बच्चियों को चंडीगढ़ सैक्टर-16 जनरल अस्पताल रैफर कर दिया है। घायलों की पहचान संध्या व आशा के रूप में हुई है जोकि प्रवासी हैं। आग लगने के कारण झुग्गियों में रखा सारा सामान जल गया। पीड़ित प्रवासी मजदूरों ने सरकार और प्रशासन से उचित मुआवजे की गुहार लगाई है।

प्रवासी मजदूरों का कहना है कि बिहार के रहने वाले युवक उनकी झुग्गियों में रहने वाली एक युवती को तंग करते थे। पहले उन्होंने युवती के साथ-गाली गलौच किया और उसके बाद झुग्गियों को आग लगाने की धमकी दी थी। इसके बाद उन्होंने रात को पहले झुग्गियों में पैट्रोल छिड़का और उसके बाद आग लगा दी।

फायर ऑफिसर बद्दी हेमराज का कहना है कि प्रभावितों में चंद्रशेखर साहनी, विनय, प्रेम साहनी, दिलखुश, राजकुमार, फिराण साहनी, किशन साहनी, रोशन साहनी, कमलेश कुमारी, शिबोध और अन्य शामिल हैं। सोलन से रेहड़ी-फड़ी प्रकोष्ठ भाजपा के प्रदेश संयोजक तरसेम भारती भी मौके पर पहुंचे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News