बद्दी में ट्रक यूनियन बनाएगी ट्रैफिक कार्यालय

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 08:25 PM (IST)

बद्दी, (आदित्य): मंगलवार को एस.पी. रोहित मालपानी ने बद्दी में यातायात कार्यालय के निर्माण के लिए नींव का पत्थर रखा। यह कार्यालय ट्रक यूनियन नालागढ़ की ओर से बनाया जा रहा है। इस मौके पर पंडित दिनेश प्रसाद थपलियाल ने पूजा-अर्चना की। यूनियन के प्रधान विद्यारतन चौधरी ने बताया कि बी.बी.एन. में यातायात की काफी समस्या है। इसे सुचारू करने के लिए यातायात पुलिस के पास अपना कोई भी भवन नहीं है। यातायात कर्मी सड़़कों पर ही खड़े रहते हैं। यह आम समस्या है और ट्रक संचालकों को भी इससे दो चार होना पड़ता है। लोगों को ट्रक जाम में फंसने से उन्हें भी कई बार नुक्सान उठाना पड़ता है। ट्रक यूनियन की बैठक एस.पी. बद्दी के साथ हुई जिसमें उन्होंने यूनियन से आग्रह किया था कि बद्दी में यातायात सुचारू करने के लिए डी.एस.पी. का पद भरा जाना है लेकिन अभी तक उनके बैठने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। इस पर यूनियन ने फैसला लिया है कि वह पुलिस विभाग को अपनी ओर से कार्यालय बना कर देगी।

अढ़ाई माह के भीतर तैयार हो जाएगा कार्यालय

यह कार्यालय अढ़ाई माह के भीतर तैयार हो जाएगा। मार्च से पहले ही कार्यालय तैयार करके पुलिस विभाग को सौंप दिया जाएगा। एस.पी. ने बताया कि अभी तक ट्रैफिक विभाग के लिए ऑफिस की व्यवस्था नहीं थी। इससे यातायात को सुचारू करने के लिए पुलिस को सहयोग मिलेगा। इस मौके पर यूनियन के प्रधान विद्यारतन के अलावा डी.एस.पी. अजय सिंह, थाना प्रभारी अंकित शर्मा, कोषाध्यक्ष वीर सिंह चंदेल, सचिव जगदीश सिंह, उपाध्यक्ष स्वर्ण सिंह, ट्रक यूनियन सोसायटी के देवी शरण खुल्लर, महेंद्र सिंह, अजमेर सिंह, मोहर सिंह, मोहन सिंह, मेवा सिंह व अमरीक सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News