बद्दी एसआईयू टीम ने 2 तस्करों से बरामद किया 16.015 किलोग्राम गांजा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 01, 2021 - 11:02 AM (IST)

बद्दी (आदित्य चड्ढा) : जिला पुलिस बद्दी एसआईयू टीम ने सोमवार दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर बद्दी बैरियर के नजदीक स्थित कृष्णा स्टोन क्रेशर के नजदीक नाका लगा रखा था। इस दौरान खंड पार कर दो युवक बैग लेकर कृष्णा स्टोन क्रशर की तरफ आ रहे थे। टीम ने पूछताछ के लिए युवकों को रोका तो वह दोनों युवक घबरा गए। जिस पर उनके सामान की तलाशी ली गई तो एक युवक धीरू साहनी पुत्र भिखारी साहनी उम्र 30 निवासी बिहार और दूसरा युवक इंदल कुमार पुत्र ख्यालीराम उमर 25 निवासी बिहार के बैग से तकरीबन 16.015 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत ढाई लाख आंकी जा रही है। वही मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी विवेक चाहल ने बताया कि एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो युवकों से 16.015  किलोग्राम गांजा बरामद किया है। दोनों युवकों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। यह दोनों युवक बिहार से प्राइवेट बस में सवार होकर हरियाणा बॉर्डर तक पहुंचे थे और खाड़ के जरिए हिमाचल में दाखिल हो रहे थे। दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल कर आगामी पूछताछ की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News