Solan: ट्रक व बाइक की टक्कर में एक की मौत

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 10:53 PM (IST)

बद्दी (ठाकुर): साई रोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जानकारी के अनुसार संतोष कुमार (34) पुत्र राम गणेशी निवासी गांव उदपुर घाटमपुर तहसील व डा. बल्लापुर जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश बसंती बाग घर से बाइक पर बाजार की ओर जा रहा था। जैसे ही वह साई रोड पर पहुंचा तो एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसको टक्कर मार दी। पहले उसको इलाज के लिए गगन अस्पताल भेजा गया फिर उसको पीजीआई रैफर कर दिया गया। बाद में पीजीआई चंडीगढ़ पहुंचने के दौरान घायल दोपहिया चालक की मौत हो गई। थाना प्रभारी बद्दी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रक और बाइक को कब्जे में ले लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News