Solan: फर्जी पुलिस बनकर लूटपाट मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 01:00 PM (IST)

बद्दी (ठाकुर): पुलिस थाना बद्दी के तहत फर्जी पुलिस वाला बनकर लूटने के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्त्ताओं से 2 व्यक्तियों द्वारा पुलिस की वर्दी में धक्का-मुक्की और जबरदस्ती नकदी छीनने बारे शिकायतें प्राप्त हुई थीं। इस संबंध में पुलिस ने 13 अप्रैल को आरोपी फतेह सिंह निवासी गांव व डाकघर राणी माजरा, तहसील माजरी थाना मुल्लांपुर जिला मोहाली को गिरफ्तार किया था।
अब इस मामले में दूसरे आरोपी राजवीर सिंह उर्फ हरमन पुत्र जगदीश राम निवासी मालवा, डाकघर बडोला, तहसील व जिला अम्बाला, हरियाणा हाल निवासी मढ़ावाला डाकघर नानकपुर तहसील कालका, जिला पंचकूला को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।