Diwali के दिन बद्दी और नालागढ़ की हवा हुई खराब, जानिए कितना बढ़ा AQI

Friday, Nov 05, 2021 - 11:06 PM (IST)

शिमला/सोलन (देवेंद्र): सूबे के औद्योगिक क्षेत्रों में पटाखों पर प्रतिबंध के बावजूद दिवाली पर एयर क्वालिटी इंडैक्स (एक्यूआई) बिगड़ा है। बद्दी में वीरवार को एक्यूआई का लेवल 165 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और नालागढ़ में 110 माइक्रो ग्राम दर्ज किया गया। वहीं डमटाल में एक्यूआई का स्तर 55 माइक्रो ग्राम रहा, जबकि राज्य के अन्य शहरों की एक्यूआई की रिपोर्ट शनिवार को आएगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार राज्य में कैमिकल पटाखों पर पूर्णत: रोक लगाई गई थी। ग्रीन पटाखे जलाने के लिए शाम 8 से 10 बजे तक की छूट दी गई थी लेकिन कई जगह पर दिन के वक्त भी लोग पटाखे जलाते नजर आए। इससे कुछ शहरों में एक्यूआई बिगड़ा है।

उल्लेखनीय है कि 0 से 50 माइक्रो ग्राम तक का एक्यूआई अच्छा माना जाता है। 51 से 100 तक का संतोषजनक, 101 से 200 का मध्यम श्रेणी का, 201 से 300 का खतरनाक, 301 से 400 का बहुत खतरनाक माना जाता है। इसके बढऩे से इंसानों के फेफड़ों पर दुष्प्रभाव पढ़ता है। वायुमंडल में घुलने वाली जहरीली हवाएं सांस के साथ गले, श्वास नली और फेफड़ों तक पहुंच सकती हैं। इससे खासकर अस्थमा और सांस रोगों की शुरूआत होने का भय रहता है। धूल के कारण चर्म रोग और आंखों में जलन भी हो सकती है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay