Chamba: खराब मौसम ने रोकीं हैलीकाॅप्टर की उड़ानें, 2 दिन से मणिमहेश नहीं पहुंच पाए यात्री
punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 09:14 PM (IST)
 
            
            भरमौर (उत्तम): मौसम खराब होने व डल झील पर धुंध छा जाने के कारण पिछले 2 दिनों से हैलीकाॅप्टर की कोई भी उड़ान नहीं हुई है, जिस कारण लोग हैलीकाॅप्टर के माध्यम से मणिमहेश नहीं पहुंच पाए हैं। जिन लोगों ने हैलीकाॅप्टर से भरमौर से गौरीकुंड तक जाने की टिकट खरीद रखी है, वे पिछले 2 दिनों से इंतजार कर रहे हैं। भरमौर हैलीपैड पर 2-2 हैलीकाॅप्टर भी मौसम साफ होने के इंतजार में हैं, लेकिन मौसम की बेरुखी जारी है। यही नहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण हड़सर से ऊपर की यात्रा में भी लोगों को काफी समस्या हो रही है। कई स्थानों पर कीचड़ के कारण हुई फिसलन के कारण यात्रियों को काफी समस्या हो रही है। पिछले 2 दिन से मौसम लगातार खराब है। इस दौरान बारिश हो रही है।
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने हड़सर से ऊपर दुनाली में एक अतिरिक्त वैकल्पिक पुल बनाया है। आमतौर पर इसी स्थान पर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा होने तथा जाम लगने की समस्या होती है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मीत शर्मा एवं एसडीओ विशाल चौधरी ने बताया कि एक अतिरिक्त पुल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर कीचड़ के कारण फिसलन हो रही है, उन्हें भी सुधारा जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 
                     
                             
                             
                             
                             
                            