शहीद की शहादत से भद्दा मजाक, 24 वर्षों से पक्की सड़क को तरस रहा गांव

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 03:21 PM (IST)

बिलासपुर: घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत मोरसिंघी के तहत पडऩे वाले मसधान गांव के लिए जाने वाली बाहरणौता टिक्कर कसौलियां सड़क को विभाग 24 वर्ष बाद भी पक्का नहीं कर पाया है। बता दें कि शहीद राजकुमार के गांव को जाने वाली सड़क का निर्माण वर्ष 1994 में किया गया था तथा लगभग 200 मीटर सड़क पर विभाग तारकोल बिछाना भूल गया है। कच्ची सड़क होने के कारण यह बरसात के दिनों में और ज्यादा खराब हो जाती है। बरसात के दिनों में इस सड़क पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि गर्मियों में सड़क से धूल उड़ती रहती है, जिससे ग्रामीण परेशान रहते हैं, वहीं बरसात के दिनों में भी सड़क की हालत खराब हो जाती है, ऐसे में गर्मियां हों या बरसात मुसीबत ही मुसीबत है।


सरकार के दावों की धरातल पर नहीं सच्चाई
उनका कहना है कि एक तरफ तो सरकार शहीदों के परिवारों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के दावे करती है लेकिन उसके दावे धरातल पर कितने सच हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 24 वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी लोक निर्माण विभाग इस सड़क को पक्का नहीं कर पाया है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से शीघ्र सड़क को पक्का करने की मांग की है। उधर, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनोहर लाल का कहना है कि शायद बजट का प्रावधान न होने के कारण सड़क कच्ची रह गई हो। इसे शीघ्र ही पक्का करवा दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News