भुंतर-मणिकर्ण सड़क खस्ताहाल, जैईलनाला पर पुल का निर्माण कार्य अधर में लटका

punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 05:45 PM (IST)

कुल्लू (धनी राम): जिले में सेब का सीजन आरंभ होने वाला है लेकिन अभी तक लोक निर्माण विभाग सड़क को दुरुस्त करने के लिए गंभीरता नहीं दिखा रहा है। धार्मिक नगरी मणिकर्ण घाटी की सड़कों की बात करें तो इन सड़कों में कभी भी दुर्घटना घट सकती है। भुंतर-मणिकर्ण सड़क पर कई जगहों पर गड्ढे पड़े हुए हैं। जरी के समीप डुंखरा से हुरनूधार तक सड़क बेहद खस्ता हालत में हैं, जिससे किसान-बागवानों की फल-सब्जियां खराब हो जाती हैं तथा लोगों को भी सफर के दौरान हिचकोले खाने पड़ते हैं। वहीं जैईलनाला पर बनने वाले पुल का निर्माण कार्य भी अधर में लटक गया है। इससे लोगों को सड़क और पुल की सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है।

घाटीवासी अनिल, कमल ठाकुर, जगदीश, संजीव शर्मा, तेज राम, कुंदन लाल, ठाकर चंद, सूरज, नौमी राम व नौले राम आदि का कहना है कि मणिकर्ण घाटी की अनेक सड़कों पर टारिंग नहीं हो रही है, जिससे घाटी के किसान-बागवानों को अपनी फल-सब्जियां मंडियों तक पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि सेब सीजन से पहले मणिकर्ण घाटी की सड़कों को पक्का किया जाए। उधर, लोक निर्माण विभाग कुल्लू मंडल के अधिशासी अभियंता विनय हाजरी ने कहा कि कुल्लू मंडल की सभी कच्ची सड़कों पर टारिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि भुंतर-मणिकर्ण सड़क पर भी पैचवर्क आरंभ किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News