आजाद हिंदी फौज के सिपाही हरिराम का निधन

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 01:04 PM (IST)

बड़सर : आजाद हिन्द फौज के सिपाही हमीरपुर जिला के हरि राम शास्त्री का देर शाम निधन हो गया। वह 105 वर्ष के थे। आज उनके पैतृक गांव नोहल में अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनके छोटे बेटे ने मुख्यग्नि दी। इस मौके पर प्रशासन की तरफ बड़सर के नायब तहसीलदार और बड़सर थाना प्रभारी मस्तराम नाइक मौजूद रहे। अंतिम संस्कार में पुलिस टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई।  इस मौके पर बड़सर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद रहे। आपको बता दें कि जुलाई माह में पंजाब केसरी इनसे बातचीत की थी तो हरिराम ने बताया था कि  अंग्रेजों की गुलामी को झेल रहे हिन्दुस्तानियों को नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने एक नई दिशा दिखाकर आजादी की लड़ाई के लिए तैयार किया था। हरि राम शास्त्री ने बताया कि पाकिस्तान के लाहौर में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे और इसी दौरान सत्याग्रह के आंदोलन में भी हिस्सा लिया था जिस कारण कई दिनों तक अंग्रेजों ने जेल में डाल दिया था। उन्होंने बताया कि जेल में सत्याग्रह किया था और अंग्रेजो की प्रताडना के बाद हमें छोड़ा गया था। उन्होंने बताया कि सत्याग्रह आंदोलन के दौरान अंग्रेजों हिन्दुस्तान छोड़ दो का नारा देकर अंग्रेजों के खिलाफ संघर्ष किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News