भवनों के नक्शों की ऑनलाइन स्वीकृति के लिए ऑटो-डीसीआर प्रणाली शुरू

Wednesday, Mar 13, 2024 - 11:00 PM (IST)

शिमला (हैडली): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 6 शहरी स्थानीय निकायों और शहरी एवं नगर नियोजन विभाग के अधीन आने वाले सभी नियोजन क्षेत्रों के लिए ऑनलाइन ऑटो-डीसीआर (विकास नियंत्रण विनियमन) बिल्डिंग परमिशन सिस्टम का शुभारम्भ किया। इस प्रणाली के माध्यम से भवन निर्माण की अनुमति पहले की अपेक्षा शीघ्र मिलेगी। इस ऑनलाइन प्रणाली में भवनों के नक्शे कम्प्यूटर द्वारा जांचे जाएंगे। 6 शहरी स्थानीय निकाय, नगर निगम शिमला एवं सोलन, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राधिकरण, नगर परिषद ठियोग व बद्दी, नगर पंचायत अर्की के अलावा शहरी एवं नगर नियोजन विभाग के अधीन आने वाले सभी नियोजन क्षेत्रों में इस प्रणाली के शुरू होने से आम लोगों को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रणाली के आरम्भ होने से पंजीकृत आर्कीटैक्ट 500 वर्ग तक के प्लाट तक आवासीय भवन निर्माण के लिए स्वयं अनुमति देने के लिए पात्र होंगे, जिसके फलस्वरूप आमजन को संबंधित कार्यालय के बार-बार चक्कर काटने से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली को शीघ्र ही सभी शहरी व स्थानीय निकायों में भी आरम्भ किया जाएगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay