जून माह में होगा हिमाचल कांग्रेस के बजट का ऑडिट

Tuesday, May 28, 2019 - 09:28 AM (IST)

शिमला (राक्टा): लोकसभा चुनाव में संसाधनों की कमी का रोना रोने वाली कांग्रेस बीते 5 से 8 साल के बजट का ऑडिट करवाने जा रही है। सूचना है कि जून माह में यह आडिट करवाया जाएगा और उसकी विस्तृत रिपोर्ट हाईकमान को भेजी जाएगी। पार्टी सूत्रों के अनुसार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने भी बजट के ऑडिट करवाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत खंगाला जाएगा कि बीते 5 से 8 साल के दौरान पार्टी को कितना फंड मिला और अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी ने कितना फंड जारी किया तथा उसे कहां-कहां खर्च किया गया। इसके लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की तरफ से ऑडिटर हिमाचल भेजे जाएंगे, जो बैलेंस शीट से लेकर अन्य सभी दस्तावेजों को खंगालेंगे। सूत्रों के अनुसार पार्टी फंड को लेकर उठाए जा रहे सवालों के बाद यह निर्णय लिया गया है। इसके तहत खंगाला जाएगा कि पार्टी के पास किस वर्ष में एफ.डी. में कितना पैसा था और अब कितना पैसा बैलेंस है। 

वित्तीय स्थिति खराब

प्रदेश कांग्रेस की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं है। पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने भी कई दफा यह मामला उठाया था। पार्टी सूत्रों के अनुसार वर्तमान में कांग्रेस के पास रनिंग अकाऊंट में कितना पैसा है, यह चुनाव खर्चे को जोड़ने के बाद ही सामने आएगा। हालांकि इस मसले पर पार्टी नेता कुछ अधिक कहने को तैयार नहीं हैं।

 

Ekta