HC के निर्देश पर इंडियन टैक्नोमैक कंपनी की नीलामी प्रक्रिया शुरू

Wednesday, Sep 04, 2019 - 09:18 AM (IST)

शिमला (कुलदीप): हाईकोर्ट के निर्देश पर पांवटा साहिब स्थित इंडियन टैक्नोमैक कंपनी की नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए 18 सितम्बर तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं तथा 19 और 20 सितम्बर को इसकी नीलामी की जाएगी। सरकार की तरफ से इस बारे संबंधित विभाग को निर्देश जारी कर नीलामी प्रक्रिया को पूरा करने में उचित पारदर्शिता को अपनाने को कहा गया है। इसके लिए वैबसाइट पर भी टैंडर नोटिस को जारी किया गया है, जिसमें नियम एवं शर्तें पहले से तय की गई हैं। 

उल्लेखनीय है कि इंडियन टैक्नोमैक कंपनी पर 2176.86 करोड़ रुपए टैक्स अदा न करने का आरोप है। इसके चलते आबकारी एवं कराधान विभाग नाहन के उपायुक्त की तरफ से नीलामी प्रारूप को अदालत के समक्ष पेश किया गया था, जिसे हाईकोर्ट की तरफ से अनुमति दी गई। अदालत के समक्ष पेश किए गए नीलामी प्रारुप के अनुसार कंपनी की 265-14-16 बीघे जमीन की नीलामी की जाएगी, जिसमें से 99-61 बीघे भूमि पर फैक्ट्री बनाई गई है। इसी तरह 37-83 बीघे भूमि पर सड़क और नालियां बनाई गई हैं और 50-77 बीघे भूमि को फैक्ट्री के सामने खाली रखा गया है। साथ ही 189-01 बीघे भूमि पर कंपनी के दीवार लगाई गई है और 76-13 बीघे भूमि फैक्ट्री के बाहर के स्थान को नीलाम किया जाना है।

सी.आई.डी. कर रही घोटाले की जांच

इंडियन टैक्नोमैक कंपनी घोटाले की जांच सी.आई.डी. की तरफ से की जा रही है। इसको लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 468, 471, 201, 217, 218, 120 बी. व भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 13(2)डी. व 5 तथा 7 के पिछले 2 सालों से जांच चल रही है। कंपनी पर आरोप है कि उसने विभिन्न बैंकों से ऋण लेने के लिए षड्यंत्र रचा, जिससे सरकारी खजाने को चपत लगी। आरोप यह भी है कि कंपनी प्रबंधन ने आबकारी एवं कराधान विभाग सहित अन्य विभागों से मिलीभगत करके इस घोटाले को अंजाम दिया।

Ekta