मंडी: भारतीय रिजर्व बैंक की ग्रेड-बी ऑफिसर परीक्षा में अतुल शर्मा देशभर में प्रथम

Tuesday, Jan 09, 2024 - 04:47 PM (IST)

मंडी (रजनीश): भारतीय रिजर्व बैंक में ग्रेड-बी ऑफिसर की परीक्षा में पूरे भारत में मंडी जिले के जोगिंद्रनगर उपमंडल की बुहला भड़याड़ा पंचायत के बैला गांव के अतुल शर्मा ने पहला स्थान प्राप्त करके देशभर में हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है। अतुल शर्मा वर्तमान में नेहरू युवा केंद्र बिलासपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत में बतौर जिला युवा अधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। अतुल के पिता बृज लाल हिमाचल पुलिस विभाग से सब-इंस्पैक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। अतुल ने जवाहर लाल गवर्नमैंट इंजीनियरिंग काॅलेज सुंदरनगर से बीटैक करने के बाद भारतीय वन प्रबंधन संस्थान से पोस्ट ग्रैजुएशन की है। इसके बाद 2 साल उन्होंने मध्य प्रदेश वन विकास निगम में बतौर प्रबंधक अपनी सेवाएं भी प्रदान की हैं।

वर्ष 2019 में चूक गए थे सफलता पाने में
वर्ष 2019 में अतुल पहली बार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की परीक्षा में बैठे परंतु साक्षात्कार चरण के बाद अंतिम सूची में नाम दर्ज कराने से चूक गए थे। इसके बाद कठिन परिश्रम, निष्ठा एवं परिवार के सहयोग से वह इस वर्ष पूरे भारत वर्ष में पहले स्थान पर रहे। अतुल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने ताया जी, माता-पिता, पत्नी और पूरे परिवार को दिया है। बता दें कि हर वर्ष लाखों युवा भारतीय रिजर्व बैंक की इस परीक्षा में भाग लेते हैं। इस बार कुल 222 लोगों ने 3 चरणों की इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay