गाली-गलौच करने से रोका तो महिला पर दराट से किया हमला
punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 06:57 PM (IST)

घुमारवीं (कुलवंत): घुमारवीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत करलोटी गांव में एक महिला पर दराट से हमला करने का मामला सामने आया है। महिला ने पुलिस थाना में शिकायत पत्र देकर आरोपी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस को दी शिकायत में करलोटी गांव की एक महिला ने बताया है कि गत दिवस उसका बेटा पानी की पाइप को इकट्ठा कर रहा था, जो उन्होंने गऊशाला के लिए लगाई थी।
इसी दौरान गांव के एक व्यक्ति व महिला ने उसके बेटे से गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। जब वह वहां गई तो उन्होंने उसे भी गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो उक्त व्यक्ति ने उस पर दराट से हमला कर दिया, जिससे उसके बाजू में चोट आई है। वहीं डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि महिला का मेडिकल करवा कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।