शराब ठेके के सेल्समैन पर ईंट से किया हमला, गंंभीर हालत में टांडा रैफर

Wednesday, Feb 03, 2021 - 07:36 PM (IST)

रिवालसर (ब्यूरो): रिवालसर बस स्टॉप स्थित अंग्रेजी शराब ठेके पर तैनात सेल्समैन पर आधी रात को हुड़दंगियों ने ईंट से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया और अब टांडा अस्पताल में उपचाराधीन है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि करीब 11 बजे शराब के ठेके में तैनात सेल्समैन सुशील कुमार निवासी गांव हरसाल देहरी तहसील ज्वाली जिला जिला कांगड़ा ठेके में मौजूद था तो उसी दौरान 2 व्यक्ति आए और जोर-जोर से शराब की दुकान का बंद शटर खटखटाने लगे। जब सेल्समैन ने दुकान का शटर खोला तथा उनसे इस प्रकार की हरकत का कारण पूछा तो वे दोनों तैश में आ गए और सेल्समैन के सिर पर ईंट से वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर भाग गए लेकिन हड़बड़ाहट में अपनी मोटरसाइकिल वहीं छोड़ गए।

हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर घायल सेल्समैन को सीएचसी रिवालसर पहुंचाया, जहां से उसे मंडी अस्पताल रैफर किया गया लेकिन वहां से भी डॉक्टरों ने उसे टांडा मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया है। उधर, घटना में पुलिस ने 2 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है तथा इस संबंध में रिवालसर की एक धार्मिक संस्था की सराय में ठहरे किन्नौर के 2 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी में तलब किया। मामले की पुष्टि डीएसपी.मंडी अनिल पटियाल ने की है।

Vijay