60 साल की उम्र में एक जुनून ने बना डाला ''घुमंतु'', समझो जिंदगी के मायने (Video)

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 04:02 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): अक्सर सेवानिवृत्त होने के बाद लोग घर पर बैठकर सुकून की ज़िंदगी जीना पसंद करते हैं। मगर 60 साल की उम्र पार करने वाले शरद शर्मा इन सब बातों से बिल्कुल भी इत्तेफाक नहीं रखते। नामी न्यूज पेपर से बतौर संपादक रिटायर होने के बाद शरद शर्मा अब समाज में जागरूकता फैलाने के लिए भारत भ्रमण पर निकले हुए हैं। करीब 30 हजार किलोमीटर बाइक से सफर करके शरद शर्मा जगह-जगह रुककर लोगों को अपने मिशन के बारे में बता रहे हैं और युवाओं को नशे से दूर रहने और बिना हेलमेट दो पहिया वाहन न चलाने की अपील कर रहे हैं। 
PunjabKesari

शरद शर्मा ने अपनी रिटायरमेंट के बाद 18 मार्च को दिल्ली से बाइक के जरिये सफर करना शुरू किया था। इस दौरान उन्होंने कई राज्यों में यात्राएं करके वहां की संस्कृति को काफी करीबी से जानने की कोशिश की है। देश में बढ़ते सड़क हादसों का लगातार बढ़ता ग्राफ और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने से कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। समाज में फैली अव्यवस्था और युवाओं का नशा की ओर बढ़ते रुझान को लेकर शरद शर्मा अकेले बिना जीपीएस के लोगों से मिलते-जुलने अपने सफर की नई-नई मंजिलों से गुजर रहे हैं। शरद शर्मा का मकसद देशभर में घूमकर वहां के लोगों की समस्याओं को जानकर उनमें नई सोच पैदा लाना है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News