महिला से मारपीट मामले को लेकर उग्र ग्रामीणों ने घेरा पुलिस थाना, 2 महिलाएं गिरफ्तार

Thursday, Oct 10, 2019 - 06:38 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): मंडी जिला के सुंदरनगर में बीते कल अपनी बच्ची को स्कूल छोड़ने जा रही महिला से मारपीट मामले में पीड़िता के परिजन व गांववासी उग्र हो गए हैं। वीरवार को पीड़ित महिला हेमलता के परिजनों सहित गांववासियों ने सुंदरनगर थाना में आकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई व गिरफ्तारी करने को लेकर उग्र प्रदर्शन किया।

मौके पर आए हुई पीड़िता की माता गुम्मा देवी व चाचा चुन्नी लाल सहित ग्राम पंचायत बोबर की प्रधान मीना देवी, उपप्रधान सोमनाथ, ग्राम पंचायत भनवाड़ के प्रधान अमरू राम,ग्राम पंचायत बायला प्रधान देशराज, ग्राम पंचायत भनवाड़ के पूर्व प्रधान कृष्ण चंद व उपप्रधान जीतराम आदि ने कहा कि मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द होनी चाहिए तथा उनके खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

वहीं मारपीट वाले दिन सूचना देने के बाद सुंदरनगर पुलिस द्वारा एक घंटे के उपरांत मौके पर पहुंचने को लेकर भी परिजनों और गांववासियों का गुस्सा फूटा। इस दौरान एसएचओ सुंदरनगर कमलकांत व अन्य पुलिस बल द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझा कर हालात शांत किए गए। वहीं सारे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए सुंदरनगर पुलिस ने मामले में 2 आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।

डीएसपी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह ने बताया कि मारपीट मामले को लेकर पुलिस की जांच जारी है। आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। मामले में शिवानी पुघ (24) सुंदरनगर व दक्षा कुमारी (31) बल्ह को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आईपीसी 341, 323, 355, 382 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Vijay