पार्टी दफ्तर के उद्घाटन का इंतजार करते आपस में ही भिड़ गए पार्टी कार्यकर्ता

Sunday, Jan 31, 2021 - 02:46 PM (IST)

शिमला (योगराज) : हिमाचल प्रदेश में तीसरा विकल्प बनने का सपना संजोए आम आदमी पार्टी में दफ्तर का उद्घाटन करने से पहले ही अनुशासन की कमी देखने को मिली। शिमला में आप पार्टी कार्यकाल का उद्घाटन करने पहुंचे आप सरकार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन पार्टी कार्यालय का उद्धघाटन करने के बजाय मॉल रोड शिमला घूमने में व्यस्त रहे जबकि दो घंटे से कार्यालय के बाहर आप कार्यकर्ता उनका इंतजार करते रहे। इंतजार काफी लंबा हो गया और पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे से ही भीड़ गए। काफी देर बहसबाजी के बाद मामला शांत हुआ। तय समय से करीब डेढ़ घंटे बाद आप नेता सतेंद्र जैन पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे। 

आलम ये था कि प्रदेश भर से सतेंद्र जैन से मिलने रात भर से कंडकड़ाती सर्दी में शिमला पहुँचे आम आदमी कार्य कर्ताओं के हाथों में अपने नेता को पहनाने के लिये लाई गई फूल मालाएं भी मुर्झा गयी और धीरे धीरे दूर दूर से आये आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बनने का अरमान लिए पहुंचे लोग इधर उधर होने हो गए। हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की शुरूआत है और शुरुआत में ही पार्टी में अनुशासन की कमी होना बड़ा सवाल खड़ा करती है। पार्टी के शीर्ष नेता ही जब हिमाचल प्रदेश में पार्टी स्थापित करने को लेकर गंभीर नहीं है तो कार्यकर्ता भी कितने गंभीर होंगे।
 

prashant sharma