कांग्रेस में वापस जाने के सवाल पर आश्रय शर्मा का बड़ा बयान, जानिए क्या बोले

Friday, Mar 15, 2019 - 08:49 PM (IST)

मंडी: मंडी संसदीय सीट पर भाजपा टिकट को लेकर दावेदारी जता रहे ऊर्जा मंत्री के बेटे आश्रय शर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस में वापस जाने का मतलब ही नहीं बनता है और न हम निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस में मेरे दादा और पिता को जो जलालत झेलनी पड़ी है, उससे अच्छे तो हम भाजपा में ही हैं क्योंकि यहां हमें कोई दिक्कत आज तक नहीं आई। मेरे पिता बेहतर ढंग से मंत्रालय चला रहे हैं और स्वयं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर उनकी सराहना कर चुके हैं। कैबिनेट में भी उनकी वरिष्ठता का पूरा ख्याल रखा है जबकि पूर्व वीरभद्र सरकार में उन्हें हाशिए पर धकेलने का काम हुआ, जिससे आहत होकर हमने मान-सम्मान की खातिर भाजपा ज्वाइन की।

मुख्यमंत्री की चेतावनी के बाद ठंडे पड़े तेवर, सक्रियता और टाइमिंग को लेकर चर्चा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की चेतावनी के बाद ऊर्जा मंत्री के बेटे आश्रय शर्मा के तेवर ठंडे पड़ गए हैं और सराज में मुख्यमंत्री की पहली चुनावी जनसभा के बाद आश्रय अपने प्रचार से हट गए हैं। इधर, भाजपा संगठन भी संसदीय क्षेत्र की मीटिंग के बाद सक्रिय रूप से प्रचार में जुट गया है। वहीं पं. सुखराम और उनके पोते आश्रय शर्मा की सक्रियता और टाइमिंग को लेकर चर्चा है कि जब भी कोई शीर्ष नेता आता है या बैठक भाजपा की होती है तो दोनों में से कोई एक ऐसा बयान दे देता है कि उससे हलचल शुरू हो जाती है और फिर कुछ दिन के लिए दोनों गायब हो जाते हैं। 

Vijay