आश्रय शर्मा का BJP नेताओं पर बड़ा आरोप, चुनाव आयोग से लगाई ये गुहार (Video)

Wednesday, May 08, 2019 - 04:08 PM (IST)

मंडी (नीरज): मंडी सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार ने अपनी सभी जांच एजैंसियां कांग्रेसी नेताओं के पीछे लगा रखी हैं ताकि नेताओं की सारी रिपोर्ट सरकार को मिल सके। मंडी जिला के सुंदनगर विधानसभा क्षेत्र में प्रचार के दौरान आश्रय शर्मा ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार कांग्रेसी नेताओं की जासूसी करवा रही है और अब तो फोन टेपिंग पर भी उतर आई है ताकि हमारी बातों को सुन सके। उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार चुनावों में सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर रही है और चुनाव आयोग को इस पर ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं के ईशारों पर कांग्रेस पार्टी द्वारा लगाई जा रही प्रचार सामग्री को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। 

बता दें कि तीन दिन पहले करसोग क्षेत्र में आश्रय द्वारा लगाए गए एक वैलून को किसी ने फाड़ कर नीचे गिरा दिया था। आश्रय शर्मा का आरोप है कि यह काम भाजपा नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं से करवाया है और गोली मारकर वैलून को गिराया गया है। आश्रय ने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने करसोग पुलिस थाना में दर्ज करवा दी है। उन्होंने कहा कि जहां भी कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम हो रहे हैं वहां के इलाके में बिजली काटी जा रही है ताकि प्रचार को प्रभावित किया जा सके। आश्रय शर्मा ने कहा कि भाजपा अपनी हार को देखकर बौखला गई है जिस कारण आए दिन इस प्रकार की ओछी हरकतें की जा रही हैं। बुधवार को आश्रय शर्मा ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में करीब एक दर्जन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया और अपने लिए वोट मांगे। उनके साथ पूर्व केंद्रीय संचार राज्य मंत्री पंडित सुखराम, पूर्व सीपीएस सोहन लाल और अन्य कांग्रेसी नेता भी मौजूद रहे।

Ekta