CM ही नहीं PM भी दुखी हैं राम स्वरूप शर्मा की नाकामियों से: आश्रय शर्मा

Sunday, May 12, 2019 - 11:14 AM (IST)

मंडी (नीरज): कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा का कहना है कि राम स्वरूप शर्मा से सिर्फ सीएम ही नहीं बल्कि पीएम भी दुखी हैं। यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंडी में आकर खुले मंच से अपने लिए समर्थन मांगा जबकि भाजपा प्रत्याशी का जिक्र तक करना उचित नहीं समझा। मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आश्रय शर्मा ने कहा कि सांसद की नाकामियों को छुपाने के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं को कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर सांसद ने कुछ किया होता तो प्रधानमंत्री भी उसका जिक्र करते लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आश्रय ने कहा कि प्रधानमंत्री हर बार मंडी आकर खाने-पीने की बातें करके चले जाते हैं। 

आश्रय ने कहा कि अगर मोदी जी ने मंडी की सेपू बड़ी खाई है तो उन्होंने भी गुजरात का ढोकला खाया है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव विकास का है न की खाने-पीने की बातें करने का। आश्रय ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार चुनावों में सरकारी मशीनरी का जमकर दुरूपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की चुनावी रैली में सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया। सीएम मंडी में डेरा डालकर ठेकेदारों और अन्य लोगों पर जबरन पार्टी के लिए काम करने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भी एकतरफा कार्रवाई कर रहा है। कांग्रेस के नेताओं पर चुनाव आयोग नजर रखे हुए है जबकि भाजपा के नेताओं को खुली छूट दी गई है। इन्होंने चुनाव आयोग से भाजपा नेताओं की भी चैकिंग करने का निवेदन किया है।

Ekta