KBC में अरुणोदय की बातों पर दर्शक फिदा, हिमाचलवासी गौरवान्वित

punjabkesari.in Friday, Nov 26, 2021 - 09:48 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): सोनी टीवी प्रसारित हो रहे कौन बनेगा करोड़पति के मंच से हिमाचल प्रदेश का नाम देश-विदेश में रोशन करने वाले शिमला के अरुणोदय शर्मा ने अपनी बातों व प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया। हिमाचली नाटी करते हुए हिमाचली टोपी पहनकर केबीसी की हॉट सीट पर बैठकर प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया। इस दौरान अरुणोदय शर्मा ने शो के हॉस्ट और प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी खेल के साथ-साथ काफी दिलचस्त बातें की और हंसी-मजाक भी किया।

शो के दौरान एक समय तो ऐसा आया जब अरुणोदय की बातों को सुनकर अभिताभ बच्चन की भी बोलती बंद हो गई। हालांकि अभी अरुणोदय केबीसी के रोल ओवर कंटैस्टैंट हैं और सोमवार को भी उनका एपिसोड आएगा, लेकिन बीते वीरवार को रात के समय प्रसारित हुए एपिसोड को देख अरुणोदय ने अपने लाखों फैन्स जरूर बना लिए हैं। हर कोई अरुणोदय की बातों व मासूमियत पर फिदा हो गया और खूब लोटपोट भी हुए। हालांकि यह एपिसोड पहले रिकॉर्ड हो चुका है और वीरवार को अरुणोदय ने परिवार के साथ यह एपिसोड देखा।

शिमला में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए अरुणोदय शर्मा ने कहा कि शो के दौरान अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ बातचीत करते हुए बहुत अच्छा लगा, लेकिन एक समय पर वे भावुक भी हो गए थे जब अमिताभ बच्चन ने उन्हें यह कहा कि जिस तरह मैंने हिमाचली टोपी पहनी है, वैसे ही हिमाचल देश का मुकुट है। उन्होंने बताया कि उन्हें अपने दादा-दादी व नाना-नानी से बेहद लगाव है और हर सप्ताह वे उनसे मिलने जाते हैं। उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्गों से मिलना शगुन आशीर्वाद होता है जोकि मुश्किल समय में काम आता है। उन्होंने कहा कि उन्हें जब भी बुजुर्गों से शगुन मिलता है तो वे उसे सेव करते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें संगीत से बेहद लगाव है।

शो के दौरान अरुणोदय ने कहा कि उनके सपने बदलते रहते हैं। वह डॉक्टर व पॉलिटिशन तो कतई नहीं बनना चाहते। उन्होंने बताया कि उन्हें ऑनलाइन कक्षा पसंद नहीं है। अरुणोदय ने कहा कि उनका बचपन से ही बुजुर्गों व जानवर से खास लगाव रहा है। शो के दौरान बिग बी ने भी दर्शकों से पूछा कि क्या उन्हें विश्वास है कि अरुणोदय 9 साल के हैं। इस पर भी अरुणोदय ने जमकर हाजिर जवाबी दिखाई, साथ ही इससे पहले उन्होंने बिग बी को बताया कि उन्हें पुराने गीत पसंद हैं। अरुणोदय ने जहां चार यार मिल जाएं गीत भी गाया। अरुणोदय सेंट एडवर्ड्स स्कूल में चौथी कक्षा का विद्यार्थी है। अरुणोदय की माता का नाम ममता व पिता का नाम जगदीश शर्मा है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News