कोरोना से हुई कारीगर की मौत, ज्वैलर एसोसिएशन ने बढ़ाए परिवार की मदद को हाथ

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 05:40 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): कुल्लू जिले के मुख्यालय अखाड़ा बाजार में बीते दिनों कोरोना संक्रमण के चलते कोलकाता के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। मृतक कारीगर शंकर ज्वैलरी की दुकान में काम करता था। वहीं उसके निधन पर अब कुल्लू ज्वैलर एसोसिएशन व अन्य कारीगरों ने मिलकर उसके परिवार को 1 लाख 10 हजार रुपए की नकद राशि सहायता के रूप में दी है। कुल्लू ज्वैलर एसोसिएशन के प्रधान महेंद्र सिंह व चेयरमैन नरेंद्र राणा की अध्यक्षता में कुछ सदस्य मृतक की पत्नी तापसी से मिले और उसे यह नकद राशि प्रदान की। कुल्लू ज्वैलर एसोसिएशन ने मृतक के परिजनों को भरोसा दिलाया कि आगामी दिनों में भी परिवार की मदद ज्वैलर एसोसिएशन द्वारा की जाएगी ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके। वहीं शंकर के मकान मालिक श्यामलाल पुरी ने भी प्रभावित परिवार को 20,000 की आर्थिक मदद दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News