धूमल बोले- J&K से अनुच्छेद 370 को हटाकर मोदी-शाह ने रचा नया इतिहास

Thursday, Aug 08, 2019 - 09:50 AM (IST)

शिमला : पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के लोकसभा व राज्यसभा से पारित होने के बाद केंद्र सरकार ने नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने कहा कि करीब 70 वर्षों से लंबित पड़े इस मुद्दे को सफ लतापूर्वक सुलझाकर देश की एकता और अखंडता को बल मिला है। उन्होंने कहा कि जनसंघ के गठन के समय से ही जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त किया जाना पार्टी की मूल विचारधारा का हिस्सा रहा है।

इसकी समाप्ति के लिए पार्टी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि यह कांग्रेस की ऐतिहासिक भूल थी, जिस कारण कश्मीर में रक्तरंजित इतिहास लिखा गया। उन्होंने कहा कि भाजपा के असंख्य कार्यकत्र्ताओं के अलावा 41,800 लोगों ने इसके लिए अपनी जान गंवाई। इसके लिए देश की जनता सदैव प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की आभारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अब जम्मू-कश्मीर में विकास की गति तेज होगी। ऐसे में पत्थरबाजी और उग्रवाद केवल अतीत की बातें बनकर रह जाएंगी।

 

kirti