पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, नशे की खेप व नकदी सहित चार लोग गिरफ्तार

Tuesday, Oct 08, 2019 - 04:20 PM (IST)

ठियोग (सुरेश) : नशे के खिलाफ मुहिम में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। नशे को रोकने के लिए पुलिस ने जाल बिछाकर बीते शाम बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने रात को ठियोग और कुमारसेन में चरस, नशीली दवा और चिट्टे के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कुमारसेन थाना अंतर्गत किंगल बाजार में एनएच-5 पर यातायात चैकिंग के दौरान पुलिस ने कार संख्या (एचपी 35-5606) से 84 ग्राम चिट्टा पकड़ा। पुलिस ने कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कुल्लू निवासी प्रेम सिंह और ननखड़ी निवासी अभिषेक आनंद के रूप में हुई है।

वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने ठियोग के नंगल देवी में लगाए गए नाके में कार नंबर (एचपी 09सी-3366) की तलाशी में कार चालक से 1.5 ग्राम चिट्टा और नशीली व प्रतिबंधित दवा (नाइट्रोसन-टेन) के दो टेबलेट बरामद किए आरोपी के पास से 99,140 रुपये की राशि भी पकड़ी गई है। एक गाड़ी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान ठियोग के सिरगल निवासी दिनेश वर्मा के रूप में हुई है। ठियोग के ही फागु में गश्त दौरान पुलिस ने एक राहगीर से 11 ग्राम चरस बरामद की।आरोपी का नाम परीक्षित है और वह कोटखाई के कलबोग का रहने वाला है। घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने कहा है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है।जिससे इस गिरोह का सरगना हाथ लग सके।

Edited By

Simpy Khanna