पहाड़ के युवा फिर हरी वर्दी पहनने के जनून पर खरे उतरे, सिर्फ 70% ही रहे सफल

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 10:52 AM (IST)

पालमपुर(भृगु): सेना के लिए इस बार रिकार्ड भर्ती हुई है। पहाड़ के युवा फिर हरी वर्दी पहनने के जनून पर खरे उतरे हैं। पालमपुर में 12 से 25 नवम्बर 2019 तक आयोजित भर्ती रैली में पालमपुर सेना भर्ती कार्यालय के पूर्व के सभी रिकार्ड ध्वस्त हो गए हैं। इस भर्ती रैली में 1817 युवा सेना में भर्ती के लिए पात्र पाए गए हैं। पालमपुर में आयोजित इस भर्ती रैली के लिए कुल 31599 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया था। कांगड़ा तथा चम्बा के युवाओं के लिए आयोजित इस भर्ती रैली में दौड़ तथा अन्य शारीरिक मानदंडों पर 3797 युवा खरे पाए गए थे।

मैडीकल परीक्षण के पश्चात 2597 युवाओं को संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए खरा पाया गया। 19 जनवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। 13 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा से अनुपस्थित रहे। सेना द्वारा भर्ती रैली का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें से 1817 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। ऐसे में संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र पाए गए 2597 युवाओं में से लगभग 70 प्रतिशत युवा सेना में भर्ती होने में सफल रहे हैं जबकि ग्राऊंड पास करने में पंजीकरण करवाने वाले कुल अभ्यॢथयों में से मात्र लगभग 12 प्रतिशत ही सफल रहे थे। सेना भर्ती कार्यालय के अनुसार सोल्जर सामान्य ड्यूटी के लिए कुल 23989 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया था जिनमें से 3176 मैडीकल के लिए चयनित किए गए थे तथा 2167 ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा में भाग लिया।

इनमें से 1798 सफल रहे हैं जबकि सोल्जर टे्रडजमैन के लिए 5575 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया था तथा 332 मैडीकल प्रक्रिया से गुजरे इनमें से 209 ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा दी तथा 19 सफल रहे जिनमें से 13 दसवीं तथा 6 आठवीं उत्तीर्ण थे। सोल्जर क्लर्क तथा एस.के.टी. का परीक्षा परिणाम अभी घोषित नहीं हो पाया है। इसके लिए 2035 युवाओं ने ऑनलाइन पंजीकरण करवाया था जिनमें से 289 ने मैडीकल में भाग लिया तथा 208 ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News