जनवरी में होगी सेना भर्ती की लिखित परीक्षा, मैडीकल में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को मिले एडमिट कार्ड

Saturday, Nov 16, 2019 - 11:48 AM (IST)

मंडी (ब्यूरो): पड्डल मैदान में हुई सेना भर्ती रैली में ग्राऊंड क्लीयर करने के बाद मैडीकल में लगभग 1,016 उम्मीदवार भर्ती स्थल पर मैडीकल परीक्षण में उत्तीर्ण हुए हैं, जिन्हें एडमिट कार्ड प्रदान कर दिए गए हैं। इसके अलावा मैडीकल में कमी पाए हुए 1,124 उम्मीदवारों को कमांड हॉस्पिटल चंडी मंदिर में री-मैडीकल के लिए भेजा गया है। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल एम. राजाराजन ने बताया कि तीनों जिलों मंडी, कुल्लू व लाहौल-स्पीति के 12,013 युवाओं का पंजीकरण हुआ था, जिनमें से 10,354 ने ग्राऊंड में दौड़ लगाई और 2,249 पास हुए।

सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर तकनीकी में तीनों जिलों के 921 ने पंजीकरण करवाया था और 611 ने दौड़ में भाग लिया, जिनमें से 144 ने ग्राऊंड क्लीयर किया था। इसके अलावा सिपाही फार्मा के लिए हिमाचल, हरियाणा व दिल्ली के 700 युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया था, जिनमें से 414 ने भाग लिया और 40 ने ग्राऊंड क्लीयर किया था। उन्होंने बताया कि 2,433 युवा ग्राऊंड क्लीयर कर मैडीकल प्रक्रिया में पहुंचे थे, जिनमें से भर्ती मैदान में लगभग 1,016 मैडीकल उत्तीर्ण हुए हैं जिन्हें एडमिट कार्ड प्रदान कर दिए गए हैं।

मैडीकल में कमी पाए हुए 1,124 उम्मीदवारों को कमांड हॉस्पिटल चंडी मंदिर में री-मैडीकल के लिए भेजा गया है और वहां से जो उम्मीदवार पास होकर आएंगे, उन्हें एडमिड कार्ड सेना भर्ती कार्यालय में 20 दिसम्बर को दिया जाएंगे। उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 19 जनवरी, 2020 को पड्डल मैदान में होगी। सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा का सिलेबस सेना की भर्ती साइट पर दिया गया है। इसके अलावा सेना भर्ती कार्यालय के नोटिस बोर्ड में डिस्प्ले कर दिया गया है।
 

kirti