ब्रेक फेल होने पर पुल से नीचे गिरी सेना की गाड़ी, तीन जवान गंभीर घायल

punjabkesari.in Monday, Dec 13, 2021 - 03:24 PM (IST)

इंदौरा : सेना की एक गाड़ी अचानक ब्रेक फेल होने जाने से चक्की पुल से नीचे आ गिरी। हादसे में सेना की तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सैनिकों को उपचार के लिए सेना के अस्पताल पठानकोठ पहुंचाया गया है। हादसा हिमाचल पठानकोठ सीमा पर सोमवार सुबह हुआ है। सेना और पुलिस ने क्षेत्र को सील कर दिया है और हादसे की जांच की जा रही है। अब वाहन की भी पड़ताल की जाएगी कि सच में ब्रेक फेल थे या फिर हादसे के कोई और कारण रहे, लेकिन इस हादसे में तीन जवान बुरी तरह से जख्मी हुई हैं, जिनका उपचार चल रहा है। अधिक जानकारी अभी सेना से एकत्रित की जा रही है। थाना डमटाल के प्रभारी हरीश गुलेरिया ने बताया कि सेना का वाहन मीरथल से पठानकोट जा रहा था, जिसका ब्रेक फेल होने से वाहन चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया और नीचे चक्की खड्ड में गिर गया। हादसे में तीन सैनिक घायल हुए हैंए जिनको इलाज के लिए सेना के अस्पताल 167 में भर्ती करवा दिया गया है। फिलहाल सेना और पुलिस ने घटना वाले स्थल पर आम लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News