गरीब के करीब रहकर कार्य किया : जयराम

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2022 - 05:31 PM (IST)

अर्की (सुरेंद्र): जयनगर में जनसभा को संबोधित करते हए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि पूर्व के मुख्यमंत्रियों के कार्यकाल कीतुलना की जाए तो कोविड काल के अलावा मात्र 3 वर्ष के कार्यकाल में किए कार्य ज्यादा हैं, क्योंकि हमें केंद्र व मोदी जी का आशीर्वाद रहा। उन्होंने कहा कि अगर पीछे कोई कमी छूट गई है तो इस बार आगे बढ़कर इस मौके का लाभ उठाना है, क्योंकि केंद्र में और प्रदेश में भाजपा की सरकार ही बनेगी, इसलिए हमें अपने क्षेत्र व प्रदेश के लिए साथ चलना है। जहां भी चुनाव हुए, वहां कांग्रेस कहीं भी नहीं बची है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने गरीब के करीब रहकर कार्य किया है। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल दौरे पर तो आए लेकिन दिया कुछ नहीं। कांग्रेस के लोग तब तक काम को काम नहीं मानत,े जब तक उनकी जेब में कुछ आए नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम रिवाज बदलने की बात करते हैं तो कांग्रेस के लोगों को परेशानी होती है, क्योंकि कांग्रेस की सोच है कि इस बार हमारी बारी है, परंतु इस बार यह रिवाज बदल जाएगा। हम किसी के खिलाफ अपशब्द नहीं कहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News