बेनतीजा रही ट्रक आप्रेटरों व अम्बुजा उद्योग प्रबंधन की बैठक

Monday, Dec 26, 2022 - 10:33 PM (IST)

अर्की (सुरेन्द्र): अम्बुजा सीमैंट प्लांट बंद होने के उपरान्त ट्रक आपे्रटरों व कंपनी के बीच उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। कई दौर की बैठकें दोनों पक्षों के बीच हो चुकी हैं, किंतु नतीजा कुछ नहीं निकल रहा है। सोमवार को एक बार फिर उपमंडल कार्यालय में एस.डी.एम. केशव राम की अध्यक्षता में ट्रक आपे्रटरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ट्रक आप्रेटरों ने अपना पक्ष रखा, वहीं कंपनी से आए प्रतिनिधियों ने भी अपना पक्ष रखा। जानकारी के अनुसार कंपनी 2005 में गठित शुक्ला कमेटी की रिपोर्ट को आधार बनाकर किराया देना चाहती है। इस कमेटी ने उस समय 6 रुपए प्रति क्विंटल प्रति कि.मी. किराया तय किया था। बैठक में इसी पर चर्चा की गई। कंपनी की ओर से कलपुर्जों व खर्चों आदि को लेकर अपना पक्ष रखा गया, वहीं ट्रांसपोर्टरों ने भी अपना पक्ष रखा। ट्रांसपोर्टरों का कहना था कि बैठक में कोई भी नतीजा नहीं निकला। बैठक में एस.डी.टी.ओ. की ओर से जयदेव कांैडल, नरेश गुप्ता, रमेश ठाकुर, नीलम भारद्वाज, रामकृष्ण बंसल तथा ए.डी.के.एम. की ओर से अध्यक्ष बालक राम शर्मा, अरुण शुक्ला, कमल कांत व अन्य ट्रक आपे्रटरों ने भाग लिया। 

Content Writer

Kuldeep