हिमाचल में 14 अप्रैल सीजन का सबसे गर्म दिन, अगले 6 दिन वर्षा-बर्फबारी की संभावना

Tuesday, Apr 14, 2020 - 09:17 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से आसमान साफ होने के कारण तेज गर्मी शुरू हो गई है और तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। मंगलवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। ऊना में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सैल्सियस पहुंचने से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। राजधानी शिमला में भी गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिले, यहां भी बीते कई दिनों से गर्मी का अहसास होने लगा है और मंगलवार को अधिकतम पारा 25 डिग्री पार कर गया। राहत की बात यह है कि आने वाले 6 दिन राज्य के अधिकतर इलाकों में गरज के साथ वर्षा व हिमपात की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने आधे हिमाचल में 17 अप्रैल को अंधड़ चलने व ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

38 डिग्री पहुंचा ऊना का पारा

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि बीते कुछ दिनों से दिन और रात के तापमान में बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। मंगलवार को ऊना में दिन का तापमान 38 डिग्री पर पहुंच गया। वहां इस सीजन का यह सबसे गर्म दिन रहा। इसके अलावा बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34.5, हमीरपुर में 34.2, कांगड़ा में 33.5, सुंदरनगर में 33.3, भुंतर में 32.4, नाहन में 31.2, सोलन में 31, चम्बा में 30.7, शिमला में 25.5, धर्मशाला में 25.4, डल्हौजी में 20, कल्पा में 19.8 और केलंग में 14.7 डिग्री सैल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

न्यूनतम तापमान में भी उछाल

इसके अलावा रात के न्यूनतम तापमान में भी उछाल आया है। नाहन में रात का पारा 21.5 डिग्री पहुंच गया। मंडी में न्यूनतम तामपान 17.5, कांगड़ा में 17.3, ऊना में 17, हमीरपुर में 16.5, बिलासपुर में 16, शिमला में 15.5, पालमपुर में 14.5, सुंदरनगर में 14.2, डल्हौजी में 14, चम्बा में 13.8, सोलन में 13, मनाली में 8.2, कल्पा में 6.7 और केलंग में 2.6 डिग्री सैल्सियस रहा।

6 जिलों में यैलो अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक ने कहा कि राज्य के अनेक क्षेत्रों में 20 अप्रैल तक वर्षा व बर्फबारी की संभावना है। मैदानी इलाकों में 15, 16 और 19 अप्रैल को मौसम साफ रहेगा। 6 जिलों शिमला, चम्बा, कुल्लू, सोलन, मंडी और सिरमौर में 17 अप्रैल को बिजली कड़कने व गरज के साथ ओलावृष्टि का यैलो अलर्ट रहेगा।

Vijay