APG यूनिवर्सिटी में बूरी तरह भिड़े भारतीय और विदेश छात्र, कई घायल(Video)

Saturday, Aug 31, 2019 - 01:30 PM (IST)

शिमला: शिमला एपीजी यूनिवर्सिटी में विदेशी और भारतीय छात्रों के बीच खूनी झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि हॉस्टल में रात खाना खाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था। इस झड़प में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।  

जानकारी के अनुसार विवाद दो छात्रों के बीच शुरू हुआ था लेकिन विवि से पासआउट हो चुके कुछ छात्र केम्पस में पहुंचे और विदेशी मूल के अफगानिस्तान के छात्रों में जमकर मारपीट की। इस दौरान डंडों और सरियों से छात्रों ने आपस में हमला कर दिया। इस लड़ाई में कुछ छात्र घायल हुए है।  

जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें विवि परिसर में छात्रों के दो गुट एक दूसरे पर जमकर डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं। यहां पर बड़ी संख्या में विदेशी छात्र पढ़ते हैं और आए दिन मारपीट की वारदात होती रहती हैं। वही पुलिस ने पांच स्थानीय छात्रो के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

kirti