भाजपा से कोई भी लड़े चुनाव, उसको मेरा समर्थन : राजन सुशांत

punjabkesari.in Tuesday, Feb 05, 2019 - 11:23 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): लोकसभा चुनाव से पूर्व डा. राजन सुशांत एक बार फिर मैदान में उतरने की तैयारी में हैं। इस बार पूर्व सांसद चुनावी रण में न उतर कर भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलवाने के लिए मोर्चा संभालेंगे। पूर्व के मतभेदों को भुलाकर पूर्व सांसद राजन सुशांत मिशन मोदी अगेन पी.एम. के लिए काम करेंगे। पालमपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्हेंने संकेत दिए कि बिना किसी राजनीतिक इच्छा के वह मिशन मोदी अगेन पी.एम. के लिए कार्य करेंगे तथा फरवरी माह में समूचे विधानसभा क्षेत्रों का प्रवास कर मिशन मोदी अगेन पी.एम. का संगठन खड़ा करेंगे।  डा. राजन सुशांत को हाल ही में मिशन मोदी अगेन पी.एम. 2019 संगठन का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया है।

मोदी के नेतृत्व में देश विश्व पटल पर शिखर की ओर बढ़ा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास किया है तथा देश विश्व पटल पर शिखर की ओर बढ़ा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस भी प्रत्याशी को चुनाव में उतारेंगे वह उसका समर्थन करेंगे। यद्यपि भाजपा में वापसी को लेकर तथा लोकसभा चुनाव में टिकट को लेकर पूछे प्रश्नों को वह टाल गए तथा उन्होंने कहा कि उनका कोई राजनीतिक स्वार्थ नहीं है अपितु एक ही मिशन है कि नरेंद्र मोदी पुन: प्रधानमंत्री बनें। इससे पहले राजन सुशांत ने अनेक लोगों से मुलाकात की तथा संगठन के बारे में उन्हें अवगत करवाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News