अनुराग को सुप्रीम कोर्ट से राहत पर धूमल ने दिया बयान

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2017 - 04:52 PM (IST)

मंडी (नीरज शर्मा): पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष प्रो. प्रेम कुमार धूमल का कहना है कि राज्य सरकार को आए दिन कोर्ट से फटकार मिल रही है और फिर भी सरकार राजनीतिक विरोधियों के प्रति झूठे केस बनाने में लगी हुई है। यह बात धूमल ने सरकाघाट में माफिया राज हटाओ हिमाचल बचाओ की तीसरी रैली के उपरांत पत्रकारों के साथ बातचीत में कही। धूमल ने कहा कि राज्य सरकार ने एचपीसीए पर झूठा केस बनाया और इस केस को लेकर राज्य सरकार को प्रदेश हाईकोर्ट से फटकार खानी पड़ी।


प्रदेश में है माफियाओं की सरकार
बावजूद इसके राज्य सरकार इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट चली गई और आज सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले पर एचपीसीए को राहत दी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सिर्फ अपने राजनीति विरोधियों के खिलाफ झूठे केस बनाने का ही कार्य कर रही है और इन केसों को लेकर सरकार को कोर्ट से फटकार भी खानी पड़ रही है। धूमल ने कहा कि प्रदेश में माफियाओं की सरकार है और माफिया राज प्रदेश में हावी हो रहा है। वहीं धूमल ने यहां पर आयोजन विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार ने अपने चार वर्षों के कार्यकाल में सिर्फ आम लोगों को ठगने का ही कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का हर वर्ग सरकार से आहत है और चुनावों का इंतजार कर रहा है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News