वर्ष 2021 की शुरूआत में शुरू होगा धौलासिद्ध प्रोजैक्ट : अनुराग ठाकुर

punjabkesari.in Thursday, Oct 22, 2020 - 07:06 PM (IST)

नादौन (जैन): केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लेह-लद्दाख में पिछले कल कॉऊंसिल के चुनाव में पार्टी का चुनाव लाॅन्च करने गया था, वहां पर भी सर्वेक्षण दूसरे चरण का पूरा हो गया है। भानुपल्ली-बिलासपुर लेह रेलवे लाइन का बहुत सामरिक महत्व है। यह देश भी जानता है और देश की सरकार भी जानती है। यूपीए सरकार के समय इस बारे तव्वजो नहीं दी गई। मोदी सरकार के समय पहले 20 किलोमीटर का काम शुरू भी हो गया और जमीन का अधिग्रहण होने का साथ ठेका भी हो गया है। 28 किलोमीटर जो बिलासपुर में है, उस पर भी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

बल्क ड्रग पार्क नालागढ़ से ऊना लाए जाने की अटकलों बारे अनुराग ठाकुर ने कहा कि देश के बहुत सारे राज्य बल्क ड्रग पार्क लेने के लिए कंपीटीशन में जो राज्य अच्छी सुविधाएं देगा, वो चुना जाएगा। ऊना की साईट को डिवैल्पमैंट करने में खर्च कम आएगा। हिमाचल की सरकार को लगा कि ऊना उचित है तो ऊना को भेजा गया है। इस बारे वह केंद्रीय मंत्री से मिले और उनको कहा है कि हिमाचल प्रदेश में देश की लगभग 40 प्रतिशत जैनरिक ड्रग्स मैन्युफैक्चरिंग यहां पर है। हो सके तो रॉ-मैटीरियल बनाने का वर्ड पार्क हिमाचल में बनेगा तो हिमाचल को रोजगार भी मिलेगा और बाकी इंडस्ट्रीज को भी रॉ-मैटीरियल सस्ता मिलेगा।

धौलासिद्ध हाईडल प्रोजैक्ट बारे अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस प्रोजैक्ट को कांग्रेस सरकार ने लटकाए रखा। इस प्रोजैक्ट की टैंडर प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू कर दी जाएगी, जिसे 3-4  महीने का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में इस प्रोजैक्ट को शुरू कर दिया जाएगा। इस प्रोजैक्ट के शुरू होने से जहां 66 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा वहीं किसानों के खेतों को पानी मिलेगा। प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार व स्वरोजगार मिलेगा।

मटौर-शिमला फोरलेन बारे उन्होंने कहा कि देश में यह समस्या नई बनकर आई है। हिमाचल में यह भी है कि जमीनों की कीमतें इतनी ज्यादा बढ़ गई हंै कि लैंड एक्यूजीशन में वाइबलिटी नहीं बनती है तो कंपनियां आगे नहीं आएगी। ज्यादा अच्छा हो सड़कें अच्छी और चौड़ी बनें। अच्छा हाईवे बन कर तैयार हो जाए। जैसा कि हमीपुर से बिलासपुर 300 करोड़ रुपए की लागत से बना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News