अनुराग बोले, तुम मुझे जमीन दो मैं तुम्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ हाई एल्टीट्यूड सेंटर बना के दूंगा

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2019 - 03:50 PM (IST)

कांगड़ा (जिनेश): अनुराग ठाकुर ने धर्मशाला इंडोर स्टेडियम में हिमाचल प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित 81वीं कैडेट,सब जूनियर नेशनल व इंटर स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2019 के उद्घाटन समारोह में आए खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस चैंपियनशिप में कुल 32 टीमें आई हैं। जिनमें से 600 से अधिक खिलाड़ी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों को देखकर बचपन याद आता है। ज्यादा अंकों वालों का ही विकास नहीं होता बल्कि हमारे यहां तो खिलाड़ियों को अच्छा एक्सपोजर मिलता है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि रेफरी के बजाय खुद से सवाल करेंगे तो ज्यादा सीख पाएंगे। अनुराग ने कहा कि धर्मशाला में खेलों के लिए हाई एल्टीट्यूड सेंटर बनाना है। जिसके लिए सांसद और विद्यायक से सहयोग मांगा गया है। कुछ खेलों में पैसा अधिक चाहिए होता है। उन्होंने कहा कि जमीन उप्लब्ध करवाएं। दुनिया का सर्वश्रेष्ठ सेंटर बना के दूंगा। उन्होंने कहा कि सरकार से मैं पैसा नही मांग रहा। अगले दो साल में हर जिले में टीटी एकडेमी होगी। 100 टेबल 30 दिन में एसोसिएशन को देता हूं। नादौन बिलासपुर में रेसिडेन्सिल अकादमी। एयरपोर्ट की एयर स्ट्रिप बड़ी करवाएं। बताया जा रहा है कि इस दौरान अनुराग ठाकुर ने टी टी भी खेला।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News