BCCI पद से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर उड़ा अनुराग का मजाक

punjabkesari.in Monday, Jan 02, 2017 - 02:00 PM (IST)

हमीरपुर: लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को बीसीसीआई द्वारा लागू को लेकर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए सोमवार को बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को उनके पद से बर्खास्त कर दिया। बीसीसीआई को नए साल के दूसरे ही दिन उच्चतम न्यायालय ने सबसे बड़ा झटका दे दिया। न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि 18 जुलाई 2016 के आदेश को ठाकुर ने लागू नहीं किया इसलिए उन्हें बर्खास्त किया जा रहा है। 


ट्विटर पर पोस्ट हो रही तस्वीरें
सुप्रीमकोर्ट के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस पर मिली जुली प्रतिक्रया दे रहे हैं। Twitter यूजर्स में जहां कईयों ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया तो वहीं कईयों ने इस फैसले का मजाक भी उड़ाया है। कई ट्विटर यूजर्स तो अनुराग के बारे में अनापशनाप बोल रहे हैं। आप ट्विटर पर इन पोस्ट की हुई तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे ट्विटर यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं। 

PunjabKesari

 

 

PunjabKesari

 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News