Anurag बोले-डिजिटल इंडिया मिशन के तहत तेजी से आगे बढ़ रहा भारत

Thursday, Mar 15, 2018 - 12:23 AM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा से मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने हिमाचल में बी.एस.एन.एल. के 14 नए टावरों की मंजूरी और उनमें से 4 का इंस्टालेशन होने पर उनकी सराहना करते हुए आगे भी दूरसंचार के क्षेत्र में प्रदेश को इसी तरह आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है। सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंटरनैट कनैक्टीविटी आजकल के दैनिक जीवन की मूलभूत जरूरत है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत डिजिटल इंडिया मिशन के तहत तेजी से आगे बढ़ रहा है। इतनी संख्या में बी.एस.एन.एल. टावर लगने से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के लोगों को बेहतर इंटरनैट स्पीड मिल पाएगी जिससे उन्हें ऑनलाइन पेमैंट, आवेदन, नैट बैंकिंग, पढ़ाई व समाचार इत्यादि में काफी सुविधा मिलेगी।

भारत सरकार का यह कदम सराहनीय
उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्रीय दूरसंचार मंत्रालय ने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में बी.एस.एन.एल. के 14 नए टावरों को मंजूरी दी थी जिनमें से हलेर, चनोटा, सिद्धपूरनी और कटन कलान के 4 टावरों का इंस्टालेशन का काम पूरा भी हो चुका है। बी.एस.एन.एल. के इन टावरों के लगने से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में दूरसंचार व्यवस्था और सुदृढ़ होगी और लोगों को नैटवर्क से संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का यह कदम सराहनीय है।