अनुराग ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री से मिलकर हिमाचल के लिए उठाई यह मांग

Friday, Sep 22, 2017 - 01:58 AM (IST)

शिमला: सांसद अनुराग ठाकुर ने हिमाचल की रेल परियोजनाओं को गति प्रदान करने का आग्रह किया है। उन्होंने इस संदर्भ में दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मंत्रणा की तथा उन्हें पदभार संभालने के लिए बधाई दी। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से हिमाचल प्रदेश की रेल परियोजनाओं का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया, साथ ही उनसे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में रेलवे की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उद्घाटन करने का आग्रह किया है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र में प्रस्तावित रेलवे परियोजनाओं में दौलतपुर चौक (16 किलोमीटर) का उद्घाटन और ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन (50 किलोमीटर) का शिलान्यास करने का आग्रह किया। इसके अलावा राष्ट्रीय महत्व की भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी-मनाली-लेह रेल लाइन पर जल्द काम शुरू करने का आग्रह किया।

तत्कालीन रेल मंत्री ने की थी बसाल में रेलवे स्टेशन की घोषणा
उन्होंने कहा कि वर्ष 2013-14 में यू.पी.ए. सरकार के दौरान तत्कालीन रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने सार्वजनिक घोषणा की थी कि हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के बसाल में 1 रेलवे स्टेशन स्थापित होगा लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ। उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि ऊना-अम्ब-अंदौरा रेलवे लाइन पर डेरा बाबा रुद्रानंद आश्रम के नाम पर बसाल रेलवे स्टेशन की स्थापना के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाएं। उन्होंने इन रेल परियोजनाओं के उद्घाटन के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करवाने का आग्रह किया।