रेल मंत्री से मिले अनुराग और रविंद्र रवि, रेलवे नैटवर्क में तेजी लाने का किया आग्रह

Friday, Mar 16, 2018 - 12:25 AM (IST)

हमीरपुर: सांसद अनुराग ठाकुर और पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मिले और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में रेलवे नैटवर्क के कार्य में तेजी लाने का आग्रह किया। यह जानकारी सांसद अनुराग ठाकुर व पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रवि ने संयुक्त प्रैस बयान में दी। उन्होंने बताया कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में चल रहे रेल प्रोजैक्ट्स को तेज गति से आगे बढ़ाने और कुछ नए प्रोजैक्ट्स की मंजूरी के लिए हमने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। हमारी मुलाकात काफी सकारात्मक रही। इस मुलाकात में रेल मंत्री ने न सिर्फ  हमीरपुर संसदीय क्षेत्र बल्कि पूरे हिमाचल में रेल विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी है और संबंधित अधिकारियों को इस बाबत जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। 

रेल मंत्री से उठाई ये प्रमुख मांगें
उन्होंने कहा कि रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान ऊना-हमीरपुर रेल लाइन के निर्माण में तेजी, नंगल-ऊना-तलवाड़ा रेलवे लाइन में तेजी, अंब-इंदौरा स्टेशन पर वाशिंग लाइन, राष्ट्रीय महत्व की भानुपल्ली-बिलासपुर-बेरी रेल लाइन का तेज निर्माण करने, बसाल में रेलवे स्टेशन, अम्ब रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की लंबाई का विस्तार और पुल का निर्माण, गुरु नानक देव एक्सप्रैस को ऊना तक पहुंचाना, अम्ब-इंदौरा से हरिद्वार के बीच रेल की मांग, नंगल से कोलकाता के बीच चलने वाली ट्रेन को ऊना तक पहुंचाना, अम्बाला से नंगल और ऊना के बीच चलने वाली 9 ट्रेनों का अम्ब-इंदौरा तक विस्तारीकरण इत्यादि हमारी प्रमुख मांगें थीं। उन्होंने बताया कि इन मुद्दों पर रेल मंत्री का रवैया काफी सकारात्मक था और उन्होंने इन पर जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।