अंशुल आत्महत्या मामला : स्पॉट पर पहुंची CID, कब्जे में लिया मोबाइल

Thursday, Jul 02, 2020 - 11:23 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): बिलासपुर के अंशुल आत्महत्या मामले में सीआईडी ने वीरवार को पधर में स्पॉट का दौरा किया और अंशुल शर्मा का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। टीम ने मौके से कुछ सीन की वीडियोग्राफी और लोकेशन ट्रेसिंग भी की है। बताया जा रहा है कि यहां आत्महत्या से पहले अंशुल शर्मा ने फेसबुक लाइव किया था और उसके बाद उसने अपने किसी परिचित को बताया कि मैंने जहरीला पदार्थ खा लिया है जिससे यहां काफी देर लोग सकते में आ गए थे कि अंशुल शर्मा ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

इस फेसबुक लाइव में अंशुल शर्मा ने बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक सहित कुछ अन्य का नाम लेकर जांच की मांग कर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे। पहले पुलिस ने इस मामले में सिर्फ आत्महत्या का केस ही बनाया और अब दबाव पड़ा तो जांच में नया मोड़ आ गया। पहले मंडी जिला पुलिस ही इस मामले की जांच करती रही लेकिन जब कांग्रेस पार्टी ने भी विरोध शुरू कर दिया तो जांच अब सरकार ने सीआईडी को सौंप दी है। इसी क्रम में पुलिस ने वीरवार को स्पॉट निरीक्षण किया।

Vijay