केरल की एक और छात्रा ने अब ये हिमाचली गीत गाकर मचाई धूम

Sunday, Oct 11, 2020 - 05:36 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत केरल की एक और छात्रा हरिनंदा ने हिमाचली गीत गाकर धूम मचाई है। हरिनंदा ने अम्मा पुछदी... हिमाचली गीत प्रस्तुत कर दिल जीता है। हरिनंदा द्वारा प्रस्तुत किया गया यह गाना सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इससे पहले केरल की ही छात्रा देविका ने चम्बा कितनी की दूर... गीत पेश कर खूब प्रशंसा हासिल की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने केरल की छात्रा हरिनंदा के प्रयासों को सराहा है। सीएमओ के फेसबुक पेज पर यह गाना शेयर किया है।

सीएमओ के फेसबुक पेज पर गाना शेयर करने के साथ ही प्रशंसा करते हुए लिखा है कि केरल की बेटी देविका ने हिमाचली गीत गाया था, जिसकी काफी तारीफ की थी और अब केरल की एक और बेटी हरिनंदा ने अम्मा पुछदी... हिमाचली गीत प्रस्तुत कर धूम मचाई है। यह गर्व का विषय है कि अन्य राज्यों के बच्चे हिमाचली गीतों को तवज्जो दे रहे हैं। इससे हिमाचल की संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है और साथ ही हिमाचल का नाम भी ऊंचा हो रहा है। उल्लेखनीय है कि सांस्कृतिक जुड़ाव को बढ़ावा देने और विभिन्न राज्यों के लोगों के बीच आपसी मेलजोल बढ़ाने के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान की शुरूआत हुई है।

Vijay