ऊना में दिल्ली से लाैटा एक और व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव, जिला में 38 हुई संख्या

punjabkesari.in Sunday, May 31, 2020 - 09:05 PM (IST)

ऊना (विशाल): जिला ऊना में तीसरे दिन भी खतरे की घंटी बजी है। रविवार को ऊना में एक और व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। ऊना जिला में पॉजीटिव आया 55 वर्षीय व्यक्ति कुटलैहड़ क्षेत्र के कोट बंगाणा से संबंधित है। वह 23 मई को दिल्ली से आया था और उसे क्वारंटाइन किया गया था। सीएमओ ऊना डॉ. रमन शर्मा ने बताया कि शनिवार को ऊना जिला से कोरोना जांच के लिए टांडा मेडिकल भेजे गए सैंपल में से एक की रिपोर्ट पॉजीटिव तो 130 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि एक सैंपल रिपीट होगा। इसी के साथ अब ऊना जिला में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है। इनमें से 19 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 19 एक्टिव केस हैं।

शनिवार को आए थे 4 मामले

बता दें कि बीते शनिवार को ऊना जिला में 4 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री मुम्बई की है। इससे पहले 29 मई को हरोली क्षेत्र के हीरा गांव का व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव आया था। 27 मई को खुरवाईं निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव आया था। यह व्यक्ति पत्नी, मां और 2 बच्चों के साथ निजी गाड़ी में आया था और इसे ऊना में क्वारंटाइन किया गया था। इससे पहले बुधवार को चड़तगढ़ गांव का एक व्यक्ति भी पॉजीटिव आया था। उसे कोविड केयर सैंटर में रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News