HPU की फर्जी डिग्री बेचने वाला एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Wednesday, Feb 13, 2019 - 11:24 PM (IST)

शिमला: एच.पी.यू. में फर्जी डिग्रियां बेचने के मामले में गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है। पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह खेम चंद नामक आरोपी सोलन के कसौली का रहने वाला है। पुलिस कुछ दिन पहले से इसकी तलाश कर रही थी, लेकिन यह आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था, लेकिन आखिर में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ही लिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस फर्जी डिग्री मामले में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्होंने ही इस खेम चंद नामक आरोपी का पता बताया था और चारों आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में यह भी कहा था कि इसके पीछे उसका भी हाथ है, ऐसे में पुलिस ने आरोपी को पकडऩे के लिए जाल बिछाया था।

कोर्ट ने रद्द की आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका

बताया जा रहा है कि आरोपी खेम चंद ने शिमला की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी लेकिन पुलिस ने इसका विरोध किया था, ऐसे में कोर्ट ने आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका रद्द कर दी। इसके बाद तुरंत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब तक इस मामले में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि एक आरोपी से पुलिस ने फर्जी डिग्रियां भी बरामद की हैं। शिमला पुलिस ने बीती 10 जनवरी को इस फर्जी डिग्री मामले का भंडाफोड़ किया था। पुलिस की मामले को लेकर कार्रवाई जारी है। ऐसे में अन्य आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ सकते हैं। पुलिस आरोपियों से गंभीरता से पूछताछ कर रही है।

Vijay