Himachal: शिक्षा विभाग का बड़ा 'यू-टर्न'! 24 घंटे में बदला फैसला, अब स्कूलों में इस तारीख तक मना सकेंगे वार्षिक समारोह
punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 07:27 PM (IST)
शिमला (अभिषेक): शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में वार्षिक समारोह आयोजित करने को लेकर 31 दिसम्बर तक की छूट दे दी है। यह छूट केवल वर्ष 2025 के लिए ही दी गई है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से अनुमति मिल गई है। हालांकि दिसम्बर माह में वार्षिक समारोह आयोजित करने वाले सरकारी स्कूलों को नवम्बर माह में वार्षिक समारोह आयोजित न कर पाने का कारण भी बताना होगा। इससे संबंधित रिपोर्ट स्कूल प्रबंधन को 15 जनवरी तक भेजनी होगी। साथ ही यह भी कहा गया है कि 31 दिसम्बर के बाद किसी भी सूरत में स्कूलों में वार्षिक समारोह आयोजित न किए जाएं और निर्देशों की अनुपालना न करने पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसको लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी उपनिदेशकों (स्कूल शिक्षा) को पत्र लिखा है।

यहां बता दें कि बीते वर्ष 2024 में शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी हुए थे कि स्कूलों में वार्षिक समारोह 1 से 30 नवम्बर के बीच आयोजित होने चाहिए, लेकिन इस बार कई स्कूलों ने इन निर्देशों की अनुपालना नहीं की। इसके बाद बीते मंगलवार को स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के उपनिदेशकों, प्रधानाचार्यों और मुख्य अध्यापकों को पत्र जारी कर सरकारी स्कूलों में दिसम्बर माह में वार्षिक समारोह आयोजित किए जाने पर कड़ा संज्ञान लिया था लेकिन इसके बाद बुधवार को निदेशालय ने निर्देशों को संशोधित करते हुए स्कूलों में वार्षिक समारोह आयोजित करने के लिए 31 दिसम्बर तक की छूट प्रदान कर दी।
टीजीटी कला संघ ने शिक्षा सचिव को भेजा था ज्ञापन
टीजीटी कला संघ ने प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में वार्षिक समारोह के आयोजन की अनुमति देने की मांग की थी। संघ ने इसको लेकर शिक्षा सचिव को ज्ञापन भेजा था। संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल और महासचिव विजय हीर ने आग्रह किया था कि प्रशासनिक कारणों के चलते और व्यावहारिक कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए जिन विद्यालयों ने वार्षिक समारोह की तिथियां तय कर ली हैं, उन्हें एक सप्ताह की अतिरिक्त अवधि देकर दिसम्बर माह में वार्षिक समारोह आयोजित करने की अनुमति प्रदान की जाए। इसके बाद 31 दिसम्बर तक वार्षिक समारोह आयोजित करने की अनुमति प्रदान कर दी गई है।

